पोखर में डूबकर वृद्ध की मौत

पूर्वी चंपारण,09 जुलाई। जिले के जितना थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव के समीप छठ घाट स्थित पोखर में शौच करने गये वृद्ध की डूबने से मौत हो गयी है।स्थानीय मुखिया नागेंद्र प्रसाद यादव उर्फ़ भुआली यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह शौच के लिए पोखर में गया,जहां पैर पिसलने के कारण वृद्ध गहरे पानी मे चला गया, जिससे डूबने से घटना स्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गयी।
मृतक जितना थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव निवासी करीब 70 वर्षीय मिश्री राम है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जितना थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है।
