• October 17, 2025

नशेड़ी पुत्र ने ब्लेड से काट दिया विकलांग पिता का गला

 नशेड़ी पुत्र ने ब्लेड से काट दिया विकलांग पिता का गला

झांसी, 07 जुलाई । कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नशेड़ी पुत्र ने ब्लेड से अपने दिव्यांग पिता की गला काटकर हत्या कर दी। जानकारी मोहल्ले के लोगों को तब हो सकी जब 20 घंटे तक उनके घर का दरवाजा नहीं खोला। शनिवार की बीती देर शाम मोहल्ले के लोगों ने मुश्किल से दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देख कर चौक गए। वृद्ध मृत अवस्था में लहूलुहान पड़ा था। कोतवाली पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही नशेड़ी पुत्र को हिरासत में ले लिया था।

छनियापुरा मोहल्ला निवासी गोपाल दास (55) अपनी पत्नी और नशेड़ी बेटे आशीष के साथ रहते थे। उनकी पत्नी का कुछ दिन पूर्व हाथ टूट गया था, इसलिए वह तालबेहट अपने मायके चली गई थी। यहां गोपाल दास व उसका बेटा था। मोहल्ले वासियों की मानें तो शुक्रवार की शाम को उन्होंने गोपाल दास को देखा था। उसके बाद से उनके घर का दरवाजा बंद था। अक्सर वह खुला रहता था। इस पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए और मुश्किल से दरवाजा खुलवाया तो अंदर गोपाल दास की लाश पड़ी थी।

क्षेत्रवासियों का आरोप है कि आशीष अपने मुंह के अंदर हर वक्त ब्लेड रखता था। वह ब्लेड एक्सपर्ट था और नशा करता था जबकि गोपाल दास लकवा ग्रस्त थे। हालांकि फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई तथ्य एकत्रित किए हैं।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने आशीष नशे का लती है। गोपालदास के गले पर चोट पाई गई, खून भी बहा है। संभवतः ब्लेड से गले का काटा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। जल्द ही मामले का सच सभी के सामने आएगा। फिलहाल आशीष को हिरासत में ले लिया गया है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *