डा. प्रवीण भाई तोगड़िया 15 अगस्त काे मुरादाबाद मंडल के कार्यकर्ताओं काे देंगे त्रिशूल दीक्षा
मुरादाबाद, 20 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने शनिवार काे बताया कि परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया का 15 अगस्त को महानगर में आगमन होगा।
उन्होंने आगे बताया कि डा. तोगाड़िया महानगर में मुरादाबाद मंडल के राष्ट्रीय बजरंग दल के दाे हजार कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा कराएंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं विशाल अखंड भारत यात्रा डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में निकलेंगी। रोहन सक्सेना ने बताया कि डा. प्रवीण भाई तोगड़िया का कार्यक्रम जनपद मुरादाबाद के कार्यकर्ताओं को मिल चुका है।