फिरोजाबाद जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने कांवड़ियों पर बरसाएं फूल

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जिला प्रशासन ने कैंप लगाकर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कांवड़ियों को हेलमेट प्रदान कर उनकी सुखद यात्रा की कामना की।
आगरा जिले का बटेश्वर धाम प्राचीन शिव मंदिर है, जहां कासगंज के सोरों से जल भरकर लाने वाले कांवड़िए सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करते हैं। ये कांवड़ियें शिकोहाबाद होकर गुजरते हैं। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा शिकोहाबाद के एटा चौराहे पर कैंप लगाकर कांवड़ियों का स्वागत सत्कार किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। दोनों अधिकारियों ने कांवड़ियों को हेलमेट प्रदान किए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पवित्र श्रावण मास में शिव भक्त कांवड़ियां बटेश्वर धाम कावड़ लेकर जा रहे हैं। जिन पर पुष्प वर्षाकर स्वागत करते हुए उनकी सुखद यात्रा की कामना की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि श्रावण मास के दूसरे सोमवार को कैंप लगाकर कांवड़ियों का स्वागत, सुरक्षा और संवाद स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कांवड़ मार्ग को नौ जोन व 15 सेक्टर में बांटा गया है। कांवड़ मार्ग पर नौ अस्थाई चौकियां बनाई गई है। इसके साथ ही 450 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कावड़ मार्ग में पड़ने वाले विद्युत पोलों को दुरुस्त कराने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी सुद्रण किया गया है। स्वयं जिलाधिकारी व मेरे द्वारा भ्रमण किया जा रहा है। जिससे कांवड़ियों को आवागमन में कोई परेशानी उत्पन्न न हो सके।
