पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सिंचाई खंड का जिलेदार रंगे हाथ गिरफ्तार
एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को जिलेदार प्रथम ठाकुरद्वारा अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के टीम प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि तहसील ठाकुरद्वारा क्षेत्र के थाना डिलारी के ग्राम काजीपुरा निवासी मासूम अली ने शिकायत की थी। इसमें उसने बताया था कि नहर पर अवैध पुलिया बनाने के संबंध में 13 मार्च को कार्यालय ठाकुरद्वारा में उपस्थित होने का नोटिस आदेश दिया गया था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने कार्यालय सिंचाई एवं संसाधन विभाग जिलेदारी प्रथम अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर में जिलेदार प्रथम ठाकुरद्वारा विजय वीर सिंह से मिल कर नोटिस के संबंध में जानकारी की।
इस पर जिलेदार प्रथम विजयवीर सिंह ने मुकदमें में कार्रवाई से बचने के लिए तथा नोटिस को निरस्त करने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत पर टीम ने जाल बिछाया और शुक्रवार को शिकायतकर्ता मासूम अली को रंग लगे पांच हजार रुपये के नोट दे दिए। इसके बाद मासूम अली ने आरोपित विजय वीर सिंह से फोन पर बात की और मिलने के लिए कहा। शिकायतकर्ता जैसे ही विजयवीर सिंह के पास पहुंचा तो उसने रिश्वत के तौर पर वही नोट उसे थमा दिए। इसी बीच टीम ने उसे रंगे हाथ रिश्वत लेने के आरोप दबोच लिया। इसके बाद टीम आरोपित जिलेदार को थाना ठाकुरद्वारा ले आई और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।




