• January 1, 2026

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की लोगों से फिलहाल यात्रा न करने की अपील

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की लोगों से फिलहाल यात्रा न करने की अपील

देहरादून, 01 अगस्त। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि रामबाड़ा, भीमबली, जखनियाली व अन्य अधिक प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मौसम को देखते हुए लोगों से यात्रा करने की अपील की है।

धामी ने कहा कि प्रदेश भर में रात हुई भारी बारिश से कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित होने की सूचना मिली है। रेस्क्यू टीमों की ओर से रात भर अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं और प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी वस्तुस्थिति की जानकारी ले रहा हूं। स्थानीय प्रशासन को नुकसान का आकलन कर त्वरित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *