निरमंड में पेड़ से गिरकर व्यक्ति की मौत

थाना निरमंड के अंतर्गत हुए हादसे में एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना निर्माण में उस दौरान हुई जब सोमवार को एक व्यक्ति बागीचे में फलों (चेरी फल) का तूड़ान कर रहा था कि अचानक पेड़ से नीचे गिर गया। पेड़ से गिरकर घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि मृतक की पहचान शेर सिंह (55) पुत्र जिशू राम गांव झियार डाकघर निशानी तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
