क्या सिर्फ प्यार के लिए अंजू बन गई सीमा? या कहानी कुछ और है……

सीमा की कहानी अभी ख़त्म नहीं हुई थी और अब हिंदुस्तान की अंजू भी सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में आ गईं। सीमा हैदर आपने प्यार के लिए पकिस्तान से आपने चार बच्चों को लेकर हिन्दुस्तान चली आती है, तो वहीं अंजू आपने बच्चों को हिंदुस्तान में ही छोड़कर अकेली पाकिस्तान पहुँच गई।
सीमा और अंजू की कहानी एक दूसरे से काफी मिलती-जुलती है। सीमा को PUBG गेम के जरिये हिन्दुस्तान के एक शख्स सचिन मीणा से पहले दोस्ती होती है और फिर सचिन और सीमा की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो जाती है। जिसके बाद सीमा आपने पति को छोड़कर, अपने चार बच्चों के साथ गैर क़ानूनी तरीकें से हिंदुस्तान आ जाती है। हालाँकि पुलिस को इस बात का जब पता लगता है तो पुलिस सीमा को हिरासत में ले लेती है। बाद में सीमा को एटीएस की टीम जाँच के लिए ले जाती है पर सीमा से ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिलता है जिससे सीमा को पाकिस्तान की एजेंट कहा जा सके। फ़िलहाल सीमा अभी आपने चारों बच्चों के साथ सचिन मीणा के घर पर उसी के साथ रह रही है। साथ ही आपको सभी को बता दे की, पुलिस सीमा पर अभी भी नज़र रखे हुए है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के खरवार गांव में अंजू नामक लड़की की शादी हुई थी। अंजू के पति अरविंद रफायल बलिया जिला खरवार गांव के निवासी है। अरविंद की शादी राजस्थान के भिवाड़ी में अंजू से हुई थी। अंजू एक पढ़ी-लिखी थी इसलिए वह डाटा एंट्री में जॉब करती थी। उसके दो बच्चे भी है। अंजू की फेसबुक से पाकिस्तान के एक शख्स नसरुल्ला से दोस्ती होती है और अंजू आपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुँच जाती है।
दरअसल, अंजू की फेसबुक के जरिये पाकिस्तान के नसरुल्ला नामक सख्स से दोस्ती होती है और वह उससे मिलने पकिस्तान पहुंच जाती है। हालांकि, अंजू जब लाहौर पहुँचती है तो उन्होंने एक इंटरव्यू के जरिये यह भी कहा था की वह सिर्फ पाकिस्तान सिर्फ घूमने आई है। इंटरव्यू के बाद अभी तक अंजू का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।…
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू के दोस्त नसरुल्ला ने ‘राजस्थान तक’ के ललित यादव से बात की है। उसने बताया कि अंजू को लेकर जो भी अफवाह उड़ाई जा रही है वो बेबुनियाद है। नसरुल्ला ने माना कि वो अंजू को पसंद करता है और शादी भी करना चाहता है। लेकिन तभी शादी करेगा जब अंजू इसके लिए राजी होगी। लेकिन इस बार वो सिर्फ घूमने के लिए पाकिस्तान आई है। उसका शादी का कोई इरादा नहीं है।
नसरुल्ला आगे कहता है की ”मैं जानता हूं कि अंजू के दो बच्चे हैं। मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं. मैं उन्हें भी अपनाने को तैयार हूं। अंजू जहां चाहेगी मैं उसके साथ वहीं रहने को तैयार हूं। चाहे वो पाकिस्तान हो, भारत हो या फिर कोई और जगह।”
अंजू इन दिनों मेरे ही घर में है। यहां वो मेरी मां और बहनों के साथ अलग कमरे में रह रही है। मैंने ही उसका वीजा बनवाने में मदद भी की थी। जो लोग कह रहे हैं कि अंजू और मैं सगाई करने वाले हैं तो ये बिल्कुल गलत है। हमारा फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है। अभी वो सिर्फ घूमने के इरादे से यहां आई है। इसलिए उसके बारे में गलत अफवाह न फैलाई जाए।
फ़िलहाल सीमा सरकार से ये गुज़ारिश कर रही है की उसे भारतीय नागरिकता दी जाये। तो वहीं अंजू भारत लौटने का दावा कर रही है।
