चिरांग में युवक का शव मिला

चिरांग जिले के आमगुरी पुलिस थाना अंतर्गत नांगलभंगा नदी के किनारे शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने तड़के जिस शव को देखा, उसकी पहचान नांगलभंगा इलाके के निवासी फज्र अली के बेटे कुर्बान अली (26) के रूप में हुई है।
शरीर के अलग-अलग हिस्सों व्याप्त में गंभीर जख्मों को देखकर स्थानीय लोगों को शक है कि कुर्बान अली हत्या का शिकार हुआ है। पेशे से बढ़ई और दो बच्चों के पिता कुर्बान अली की हत्या किसने किन परिस्थितियों में धारदार हथियार से कर शव को नांगलभंगा नदी के किनारे छोड़ दिया, इसको लेकर इलाके में काफी हंगामा मचा हुआ है।
सूचना मिलने के बाद नांगलभंगा पुलिस थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। स्थानीय की मांग है कि पुलिस उचित जांच कर कुर्बान अली की निर्मम हत्या में शामिल हत्यारों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे।
