ईवीएम की जांच करेंगे चुनाव आयोग के डाटा इंजीनियर
प्रशासन ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही ईवीएम को दुरुस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। हल्द्वानी में ईवीएम की सुरक्षा के लिए नया वेयर हाउस तैयार किया गया है। इसमें 5400 ईवीएम रखी गई हैं। शुक्रवार से चुनाव आयोग के डाटा इंजीनियर ईवीएम की जांच शुरू करेंगे। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए हल्द्वानी में ईवीएम की सुरक्षा के लिए नए वेयर हाउस का निर्माण किया गया है। इसमें कालाढूंगी, लालकुआं व एमबी इंटर कॉलेज में रखी गई ईवीएम को शिफ्ट किया गया है।
जानकारी के अनुसार नए वेयर हाउस में रखीं 5400 ईवीएम की जांच के लिए शुक्रवार को चुनाव आयोग के 10 डाटा इंजीनियर हल्द्वानी पहुंचेंगे। ये इंजीनियर 25 दिन तक हल्द्वानी में रहकर ईवीएम की जांच करेंगे। इसके तहत पहले चरण की जांच में ईवीएम के सारे बटनों, वीवीपैट (वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल), कंट्रोल यूनिट की जांच की जाएगी। दूसरे चरण में फिर से कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपैट की जांच की जाएगी। इसके बाद सभी ईवीएम को सील कर वेयर हाउस में सुरक्षित रख दिया जाएगा। इनका आगामी चुनाव में उपयोग किया जाएगा। इसी वेयर हाउस से हल्द्वानी, कालाढूंगी और लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों में ईवीएम को भेजा जाएगा। डाटा इंजीनियर एक-एक ईवीएम के दुरुस्त होने के बाद इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे, जो राज्य और केंद्रीय चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी। ईवीएम की जांच की सारी प्रक्रिया नोडल अधिकारी की मौजदूगी में संपन्न की जाएगी। इस दौरान वेयर हाउस परिसर में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।




