दहेज के लिए सुसरालियों पर मारपीट और पति पर तीन तलाक देने का आरोप

मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता ने थाना पुलिस को दी तहरीर में दहेज की मांग पूरी न करने पर अपने सुसरालियों पर मारपीट करने और पति पर तीन तलाक देकर घर से निकालने का आरोप लगाया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना कांठ क्षेत्र के कस्बा उमरी कलां के मोहल्ला जुमे का बाजार निवासी मुशाहिद हुसैन से छह वर्ष पहले ताहिरा की शादी हुई थी। दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले पिटाई करते थे। 20 अगस्त 2023 को भी पति व ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। थाना कांठ प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति मुशाहिद, ससुर मोहम्मद हसीनउद्दीन, सास सावरा खातून, ननद सादमा खातून, आसमा, फात्मा, अरशद और राशिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
