नकली ट्रैफिक ई-चालान के जरिये साइबर ठग लगा रहे चपत : एसपी आस्था मोदी

फतेहाबाद, 28 जुलाई पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने आमजन को आगाह करते हुए कहा कि आजकल साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी ट्रैफिक पुलिस ई-चालान के माध्यम से चूना लगाया जा रहा है।
उन्होंने रविवार काे बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा ई-चालान की नकली वेबसाइट बनाकर लोगों के पास लिंक भेज रहे है, इसलिए ऐसे लिंक से सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि गलती से आप ने चालान भरने के लिए नकली वेबसाइट पर क्लिक कर दिया तो आप ट्रैफिक ई-चालान को निपटाने के बजाय साइबर अपराधियों को भुगतान कर देते हैं। रविवार को पुलिस कप्तान ने बताया कि साइबर फ्रॉड करने वाले व्यक्ति धोखाधड़ी वाले लिंक या संदेश को कुछ इस तरह लिखा होता है, जैसे आपका चालान नंबर, वाहन संख्या, जिसकी चालान राशि 500 रुपये है। साइबर ठगों द्वारा उक्त ठगी में फर्जी वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
एसपी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस समय-समय पर गली-मोहल्ला, गांव व शहर एवं स्कूल- कालेज इत्यादि जगहों पर सेमिनार एवं गोष्ठी आयोजित कर जिला वासियों को जागरूक कर रही है। फिर भी किसी भी प्रकार की वित्तीय या ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा अपनी शिकायत साइबर क्राइम थाना या आपके संबंधित थाने में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर दे सकते हैं।
