• February 6, 2025

गंगा पुल के एप्रोच रोड में हुआ कटान, मेरठ का बिजनौर से कटा संपर्क

 गंगा पुल के एप्रोच रोड में हुआ कटान, मेरठ का बिजनौर से कटा संपर्क

मेरठ जनपद में हस्तिनापुर में गंगा नदी पर बने पुल के एप्रोच रोड में पानी के तेज बहाव से कटान हो गया। इससे हस्तिनापुर के रास्ते मेरठ जनपद का बिजनौर से संपर्क कट गया है। पिछले साल भी इस पुल का एप्रोच रोड बह गया था। अभी तक मजबूत एप्रोच रोड बनाने के लिए शासन से बजट नहीं मिल पाया।

हस्तिनापुर के रास्ते मेरठ जनपद को बिजनौर के चांद को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर भीमकुंड गंगा पुल का निर्माण हुआ था। लगभग डेढ़ दशक में बने पुल पर मजबूत एप्रोच रोड नहीं बन पाया। जुलाई 2022 में भी इस पुल का एप्रोच रोड बह गया था। इसके बाद मजबूत एप्रोच रोड बनाने के लिए शासन से बजट भी मांगा गया, लेकिन एक साल बाद भी बजट नहीं मिलने पर मजबूत एप्रोच रोड नहीं बन पाया। ठेकेदार ने किसी तरह से एप्रोच रोड बनाया, लेकिन रविवार को हुई बारिश को यह एप्रोच रोड नहीं झेल पाया। सोमवार सुबह गंगा के तेज बहाव में एप्रोच रोड में बड़ा कटान हो गया। इससे मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र का बिजनौर के चांदपुर से संपर्क कट गया। एप्रोच रोड के बहने से दोनों जिलों के लोगों का संपर्क टूट गया है। इससे लोग बहुत परेशान हो रहे हैं।

जल शक्ति राज्य मंत्री भी नहीं दिला सकें निजात

हस्तिनापुर के भाजपा विधायक और प्रदेश के जल शक्ति बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री दिनेश खटीक का क्षेत्र होने के बाद भी लोगों को परेशानी से मुक्ति नहीं मिली। पिछले साल एप्रोच रोड बहने पर राज्य मंत्री ने इसकी जांच कराने और लोगों की परेशानी दूर करने की बात कही थी, लेकिन एक साल होने के बाद भी लोगों की परेशानी दूर नहीं हुई।

काम लेट होने की चल रही विजिलेंस जांच

प्रोजेक्ट लेट होने के मामले की विजिलेंस जांच चल रही थी। लोक निर्माण विभाग ने एप्रोच रोड को बनाने के लिए रिवाइज्ड इस्टीमेट शासन को भेजा है, जो विजिलेंस जांच के कारण अभी लंबित है। अधिकारियों के अनुसार, मामले की विजिलेंस जांच हो रही है। शासन से जल्द से जल्द बजट की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया गया है। पैसा स्वीकृत होते ही काम शुरू कराया जाएगा। एसडीएम मवाना अखिलेश यादव के अनुसार, सुरक्षा की दृष्टि से यातायात बंद कर दिया गया है। मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *