• February 6, 2025

तीन ड्रग्स माफियाओं से सीएसटी ने पकडा छह किलों मादक पदार्थ गांजा

 तीन ड्रग्स माफियाओं से सीएसटी ने पकडा छह किलों मादक पदार्थ गांजा

जयपुर, 4 जुलाई। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बस्सी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को पकडा है और उनके पास से पांच किलो 940 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है और साथ ही परिवहन में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनन्द ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने बस्सी थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले मनोहर प्रजापति (29), हनुमान सहाय सैनी(38) और पूरणमल शर्मा (38) को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपी गांव चावंडिया पुलिस बस्सी जयपुर के रहने वाले है। आरोपित यह गांजा भरतपुर के गांव राहर से दीपक सैनी नाम के व्यक्ति से 13 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदकर लाए थे। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *