चीनी मिल में लगी आग से करोड़ों की खोई हुई खाक
नांगल सोती थाना क्षेत्र में स्थित उत्तम शुगर चीनी मिल बरकतपुर मैं उसे समय अफरातफरी मच गई जब अचानक मिल की खोई में भीषण आग लग गई। मिल प्रशासन द्वारा अग्निशमन टीम को इस मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद अग्निशमन दल ने मौके पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया जब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। मिल यार्ड में खोई के साथ वहां पड़ा लोहा भी जल गया।
मिल के संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है किंतु आग में करीब 7 करोड़ की खोई और लोहा जलकर नष्ट होने का अनुमान है ।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण कर्मचारी तथा अग्निशमन की टीम के सहयोग से आज दोपहर करीब 2:00 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया जिसके चलते और बड़ा नुकसान होने से बच गया।