मनाली में 882 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार

कुल्लू, 3 अगस्त । पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को मनाली थाना में पूरा किया जा रहा है।
चरस तस्करी का मामला शुक्रवार देर शाम उस दौरान सामने आया जब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के तीन प्रीणी पुल आई समीप नाका पर मौजूद थी। इस दौरान टीम ने सामने से आ रही टेक्सी एचपी 01 के – 9279 को जांच के लिए रोका। टीम को देखते ही गाड़ी में सवार व्यक्ति घबरा गए। शक के आधार पर जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से 882 ग्राम चरस बरामद हुई। टीम ने चरस की खेप, टेक्सी और दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शिवू राम (40) पुत्र खेम सिंह निवासी गांव करथाच डाकघर खोलानाला तहसील बालीचौकी जिला मण्डी व भीमी राम (61) पुत्र स्व धर्म दास निवासी 340, वार्ड नo 10 डाकघर छयाल तहसील मनाली, नसोगी जिला कुल्लू के विरुद्ध थाना मनाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
