• October 20, 2025

भिवंडी में पूर्व पार्षद तथा फेमिली पर 2 करोड़ के घोटाले पर मामला दर्ज

 भिवंडी में पूर्व पार्षद तथा फेमिली पर 2 करोड़ के घोटाले पर मामला दर्ज

मुंबई,25जून । राज्य में कोंकण विभाग में कल 24जून 2024को रायगढ़ जिले में कर्जत में भूमि कर अधिकारी बालाजी राउत पर 13लाख रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी के बाद कल 24जून को ही एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा ठाणे जिले में भिवंडी के तत्कालीन मनोनीत पार्षद 64वर्षीय सिद्धेश्वर मोगलप्पा कामूर्ति और उनके परिवार के अन्य चार सदस्यों पर दो करोड़ 14 लाख 33 हजार 734 रुपए के घोटाले किए जाने पर 24जून 2024को ठाणे ब्यूरो द्वारा भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में रिश्वत जमा करने का मामला दर्ज किया गया है।

ठाणे स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार भिवंडी निजामपुरा महानगर पालिका परिषद के पार्षद सिद्धेश्वर कामूर्ति पर ठाणे एसीबी द्वारा विगत सन 1985से सन 14अक्टूबर 2021के मध्य तत्कालीन पार्षद सिद्धेश्वर कामूर्ति के द्वारा अपने पद का दुरपयोग कर स्वयं तथा परिवार के लिए दो करोड़ 14लाख 33हजार 734रुपए जुटाए थे ,जो की कुल बजट अथवा उत्पन्न राशि का 29प्रतिशत होता है ,यह राशि गैर कानूनी तरीके से जमा की गई थी।

तत्कालीन पार्षद सिद्धेश्वर कामूर्ति के अलावा उनकी पत्नी 62वर्षीय कावेरी कामूर्ति के अलावा तीनों पुत्र 36वर्षीय श्रीकांत कामूर्ति ,35वर्षीय संकेत कामूर्ति और 32वर्षीय निशिकांत कामूर्ति ( सभी निवासी मोगलक्ष्मी बंगला 316तेलीपाड़ा भिवंडी ) को भी आरोपी बनाया गया है।

भ्रष्टाचार के इस संगीन मामले में ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक स्वप्निल जयुईकर ने सरकार की तरफ से फरियादी बनकर तत्कालीन पार्षद सिद्धेश्वर कामूर्ति सहित परिवार के पांचों सदस्यों पर कल 24जून 2024को भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम 1988के तहत मामला दर्ज कराया है।इस मामले की जांच ठाणे एसीबी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जागड़े कर रहे हैं।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *