Coronavirus: देश में बढ़ता कोरोना का खतरा, 24 घंटे में आए 12 हजार से अधिक मामले
नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है | देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में इजाफा देखा गया है | स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 12 हजार से अधिक मरीज मिले हैं। आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के ये आंकड़े पिछले आठ महीनों में ये सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही देश में एक्टीने मरीजों की संख्या अब 65 हजार के पार चली गई है |
गौरतलब है कि वहीँ देश में पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हुई है | देश में अब कुल कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख के पार चली गई है |
Uttarakhand: प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता
वहीँ दूसरी तरफ देश में कोरोना से मरने और रिकवर होने वालों की दर मौजूद कर दी गई है |
डेली पॉजिटिविटी दर- 5.46 फीसदी
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर- 5.32 फीसदी
एक्टिव केस- 0.15 फीसदी
रिकवरी दर- 98.67 फीसदी