• January 1, 2026

रेलवे प्रणाली को मानव तस्करी के खतरे से मुक्त कराने हेतु गठित हुई पोस्ट

 रेलवे प्रणाली को मानव तस्करी के खतरे से मुक्त कराने हेतु गठित हुई पोस्ट

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में शुक्रवार दिनेश कुमार चौहान सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल आगरा की अध्यक्षता में रेलवे प्रणाली को मानव तस्करी के खतरे से मुक्त करने के लिए रेल सुरक्षा बल द्वारा पोस्ट गठित की गयी।

मानव तस्करी रोधी इकाई,बचपन बचाओ आन्दोलन व मेरी सहेली टीम के साथ मंडल के सभी रेल सुरक्षा बल निरीक्षकों सहित कुल 28 बल सदस्यों के साथ मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय आगरा के गोवर्धन कक्ष में मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बचपन बचाओ आन्दोलन के उत्तर प्रदेश के प्रोजेक्ट केऑर्डिनेटर देशराज सिंह द्वारा मानव तस्करी के पीड़ितों के बचाव व रोकथाम करने, मानव तस्करी रोधी इकाई की भूमिका एवं उत्तरदायित्वों के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया व उक्त कार्य में आने वाली समस्याओं को राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय कर निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *