कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर उठाया सवाल

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे से लौटने के बाद विकास को लेकर खूब बातें कर रहे हैं लेकिन धरातल पर कोई काम कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में बारिश से आपदाएं आती रहती हैं। जिसको लेकर कोई भी व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा। मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा सिर्फ उनके भ्रमण का एक कार्यक्रम है। ऐसे में राज्य की विकास की बात करना समझ से परे है।
