सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचायेगा कम्यूनिटी रेडियो

लखनऊ के ‘विश्व संवाद केंद्र’ जियामऊ में सोमवार को सामुदायिक रेडियो की प्रदेशिक बैठक आयोजित की गई । बैठक में प्रदेश में क्रियान्यवित सामुदायिक रेडियो द्वारा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का रोड-मैप तैयार किया गया। इसके साथ- साथ ही प्रदेश के सभी विभागों के वार्षिक मीडिया प्लान में सामुदायिक रेडियो को शामिल करने की प्रक्रिया को कैसे सक्रिय किया जाय इस में भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश सरकार को सामुदायिक रेडियो को मुख्य मीडिया से शामिल कर सामुदायिक रेडियो के प्रसारण सम्बन्धित समस्या में प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन देने सम्बन्धित प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई।
प्रदेश में क्रियान्यवित सभी सामुदायिक रेडियो ने सर्वसम्मति से एक स्वर में सहमती जताई। इस प्रादेशिक रेडियो बैठक का आयोजन सेफ सोसाईटी उ. प्र. के द्वारा आयोजित किया गया। बैठक का समापन कनपुरिया रेडियो द्वारा सबको धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया।
