जिलाधिकारी ने जलभराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण
बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को बरसात में ही जिला का निरिक्षण किया। स्थाई गौशालाओं की व्यवस्था से लेकर जलभराव व कांवड मार्गों की स्थिति को देखा और जरूरी दिशा निर्देश जारी किये।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सबसे पहले बड़ौत नहर पहुंचकर जल निकासी का जायजा लिया और संबंधित अधिशासी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बड़ौत मुजफ्फरनगर मार्ग पर कृष्णा नदी सेतु क्षतिग्रस्त हो जाने पर संबंधित अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि उसे तत्काल दुरुस्त किया जाए।
जिलाधिकारी ने कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले शिविरों का भी निरीक्षण किया। संबंधित एसडीएम, संबंधित खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर निरीक्षण अवश्य करें, साफ सफाई का ध्यान रखें और कहीं भी जल भराव नहीं होना चाहिए।
बरसात के समय रविवार को जनपद के समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचे और गो आश्रय स्थलों में साफ-सफाई, जल निकासी, निराश्रित गोवंश को पकड़कर गौशालाओं में पहुंचाए जाने का भी कार्य किया गया। मार्गों पर साफ सफाई, कांवड़ मार्गों का निरीक्षण आदि व्यवस्थाओं में संबंधित अधिकारी लगे रहे। जिलाधिकारी ने अस्थाई गो आश्रय स्थल नगर पालिका बडौत का निरीक्षण किया। उसमें 186 गोवंश पाए गए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि समय-समय पर भ्रमण अवश्य करते रहें। चिकित्सक भी समय से आएं और हरा चारा, सूखा चारा, खली, चोकर आदि की गौशाला में पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। गोवंश को पूर्ण आहार दिया जाए। इस अवसर पर एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी सवि रत्न, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक सहित आदि उपस्थित रहे।