• October 15, 2025

CM योगी आदित्यनाथ ने किया AAP सरकार पर वार

दिल्ली चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टिया एड़ी से चोटी का जोर लगा रही हैं. वहीं इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूपी के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ का जिक्र करके आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।

क्या केजरीवाल यमुना जी में करेंगे स्नान ?
बता दें की योगी आदित्यनाथ ने यमुना के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि इन्होंने यमुना को गंदे नाले में बदल दिया है. क्या केजरीवाल यमुना जी में स्नान करेंगे? प्रयागराज में गंगा की अविरल धारा है. बीते दिन प्रायगराज में कैबिनेट की बैठक हुई. एक मुख्यमंत्री के रूप के गंगा में स्नान कर सकते हैं. अरविंद केजरीवाल क्या अपनी पूरी केबिनेट के साथ यमुना में डुबकी लगा सकते हैं क्या? दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें हैं? ये कोई विकास का काम नहीं करना चाहते हैं. जनता को बुनियादी सुविधाएं मिलें, ये वो काम नहीं करना चाहते हैं. इनका तो एक ही कार्य है, प्रात: काल होते ही सोशल मीडिया पर ट्वीट करना. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों को गुमराह करना.

एक वक़्त था जब लोग दिल्ली देखने आते थे , CM
दूसरी ओर यूपी सीएम ने कहा कि एनडीएमसी एरिया को हटा दिया जाए तो क्या स्थिति है दिल्ली की. एक वक्त था सुविधा के लिए लोग दिल्ली आते थे. मेट्रो देखने के लिए दिल्ली आते थे. सड़कें देखने के लिए दिल्ली आते थे, स्वास्थ्य सेवाएं देखने के लिए आते थे. आज नोएडा की सड़कों को देखो. दिल्ली में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. सीवर सड़कों पर बह रहे हैं. हमारे वाहन को भी उसी सड़क से आना पड़ा. दिल्ली में यमुना की स्थिति का खामियाजा मथुरा वृंदावन के लोगों को भी उठाना पड़ रहा है. यमुना की हालत खराब हो चुकी हैं. अब मॉडल के रूप में लोग उत्तर प्रदेश को देख रहे हैं. इन्होंने ओखला इलाके में उद्योग तो नहीं लगाए, लेकिन बांग्लादेशीयो को बसाने का काम किया

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *