सोमवार को दुबराजपुर में वर्चुअल जनसभा करेंगी मुख्यमंत्री

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चोटिल होने की वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चिकित्सकों की आराम करने की सलाह के चलते पंचायत चुनाव के लिए प्रचार नहीं कर पा रही हैं । ऐसे में उन्होंने वर्चुअल जनसभाएं करने का निर्णय लिया है।
इसी क्रम में सोमवार को ममता बीरभूम के दुबराजपुर में जनसभा को वर्चुअली सम्बोधित करेंगी।
उल्लेखनीय है कि गौ तस्करी मामले में बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अणुब्रत मंडल की पिछले साल अगस्त में हुई गिरफ्तारी के बाद
ममता ने पार्टी संगठन की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। अणुव्रत की अनुपस्थिति में बीरभूम में यह पहला चुनाव है। बीरभूम में तृणमूल कां वर्चस्व कायम रखना ममता के लिए बडी चुनौती माना जा रहा है।
