मुंबई में ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट-2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुरुवार को ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट-2023 के समापन समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुंबई जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से भारत सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से आयोजित इस तीन दिवसीय समिट का उद्घाटन किया था।
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा इस समिट के समापन समारोह में उपस्थित रहने के लिए दिए गए निमंत्रण को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वीकार कर लिया है और वे गुरुवार दोपहर मुंबई में आयोजित समिट के समापन सत्र में हिस्सा लेंगे। समारोह में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री देर शाम गांधीनगर वापस लौटेंगे।
