• December 26, 2025

मुख्यमंत्री योगी ने 165 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी विद्यालय का लोकार्पण किया

 मुख्यमंत्री योगी ने 165 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी विद्यालय का लोकार्पण किया

लखनऊ, 29 जून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकभवन में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही 165 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी विद्यालय का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ड्रेस,जूता-मोजा,स्वेटर,स्टेशनरी एवं स्कूल बैग क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा 12 सौ रूपये की धनराशि उनके अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरण प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इस दौरान 11 जिलों के डाइट में अतिरिक्त कक्ष का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने मेधावी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित किया।

शार्टकट अपनाने वाला व्यक्ति कभी सफल नहीं हो सकता : योगी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बेहतर शिक्षा सबको शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं हो सकता। शार्टकट अपनाने वाला व्यक्ति कभी सफल नहीं हो सकता। हमें सही मार्ग पर चलना है। भ्रम में नहीं पड़ना है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बेटियों को ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। उनको परीक्षा में अच्छे नंबर मिले हैं। इसलिए बेटा-बेटी में भेदभाव न करें। दोनों को समान अवसर उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *