मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कॉवड़ यात्रियों को दी शुभकामनाएं

भोपाल, 2 जुलाई । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में निकलने वाली सभी कॉवड़ यात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि भगवान भोले नाथ के भक्तों द्वारा मन की शांति, मनोकामना पूर्ति एवं भक्ति के लिए सावन माह में कांवड़ यात्रा निकालने की परम्परा वर्षों से रही है। यही कामना है कि भगवान भोले नाथ अपने भक्तों को भरपूर आशीर्वाद प्रदान करें एवं प्रदेश पर भगवान की कृपा बनी रहे। भगवान की भक्ति में सरकार उनके साथ है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर से निकलने वाली बाणेश्वरी कॉवड़ यात्रा के लिए मंगलवार को समत्व भवन से दिए संदेश में यह बात कही। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट तथा अन्य जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
