मौसम का बदलाव छह से आठ सितंबर तक, कई जिलों में तीव्र बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने राज्य में आगामी 8 सितंबर तक का मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें विभाग ने लगभग पूरे प्रदेश में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। शेष स्थलों पर मौसम सूखा रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने अपनी चेतावनी में बताया है कि कई जनपदों में 6-8 तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल तथा ऊधमसिंह नगर शामिल हैं, जहां 6-8 सितम्बर को कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा का तीव्र दौर जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है। उन्होंने इस चेतावनी को हल्के में न लेने की सलाह दी है।


