चैत्र नवरात्रि: CM योगी ने कहा- मातृ शक्ति के प्रति आदर भाव रखना सबका दायित्व, श्रीरामनवमी की दी शुभकामनाएं
लखनऊ, 6 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्रि के समापन और श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन के बाद उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के प्रति सम्मान और श्रद्धा भारतीय संस्कृति की पहचान है। इस मौके पर उन्होंने समाज में लैंगिक भेदभाव को खत्म करने का संदेश भी दिया।
गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन
मुख्यमंत्री योगी ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत रूप से कन्या पूजन किया। इस दौरान उन्होंने नौ कन्याओं के पैर धोए, उन्हें तिलक लगाया और भोजन कराया। इस आयोजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “चैत्र नवरात्रि और श्रीराम नवमी का यह पर्व हमें मातृ शक्ति के प्रति आदर भाव सिखाता है। यह हम सबका दायित्व है कि बेटियों और बेटों में कोई भेदभाव न करें। जब तक समाज में यह समानता नहीं आएगी, हम अपनी परंपराओं को पूर्ण रूप से जी नहीं सकते।”
श्रीरामनवमी की शुभकामनाएं
सीएम योगी ने श्रीराम नवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा, “भारत के प्राण, मानवता के आदर्श और धर्म के सर्वोत्तम स्वरूप मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के अवतरण दिवस की सभी रामभक्तों को मंगलमय शुभकामनाएं। राम भारत की आस्था, मर्यादा और दर्शन में बसे हैं। वे ‘अनेकता में एकता’ के सूत्र हैं।” उन्होंने यह भी कामना की कि प्रभु श्रीराम की कृपा पूरे विश्व पर बनी रहे।

मातृ शक्ति का महत्व
अपने संबोधन में योगी ने भारतीय संस्कृति में मातृ शक्ति के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “वासंतिक और शारदीय नवरात्रि के रूप में हम मातृ शक्ति के प्रति अपनी श्रद्धा को देखते हैं। यह हमारी सनातन परंपरा की समृद्धि का प्रतीक है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा और श्रीराम नवमी के साथ इसका समापन हमें एकता और शक्ति का संदेश देता है।”
जनता दर्शन और नशा मुक्ति अभियान
श्रीराम नवमी के दिन सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन भी किया, जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने नशा मुक्ति अभियान के तहत विशेष वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए नशे से मुक्ति जरूरी है और यह अभियान युवाओं को जागरूक करने में मदद करेगा।
अयोध्या में भव्य आयोजन
इस बीच, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राम नवमी की तैयारियां जोरों पर हैं। सीएम योगी के निर्देश पर सभी 75 जिलों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू हो चुका है, जो राम नवमी के दिन सूर्य तिलक के साथ समाप्त होगा। योगी ने कहा, “यह पर्व हमें श्रीराम के संदेशों को अपने व्यक्तित्व में उतारने के लिए संकल्प लेने का अवसर देता है।”
