केंद्रीय गृहमंत्री शाह क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने 10 को आएंगे पटना

 केंद्रीय गृहमंत्री शाह क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने 10 को आएंगे पटना

केंद्र सरकार के निर्देश पर क्षेत्रीय परिषद की पटना में आयोजित 26वीं बैठक में 10 दिसम्बर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आमने-सामने होंगे। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 10 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक में बिहार सहित अन्य पड़ोसी राज्यों के विकास पर मंथन किया जायेगा। शाह की अध्यक्षता में संवाद कक्ष में दिन के दो बजे से बैठक शुरू होगी।

केंद्रीय गृहमंत्री चार राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल होंगे। बिहार सहित इन राज्यों में पूंजी के निवेश को आकर्षित करने, खेती-किसानी की दशा में सुधार, पड़ोसी देशों के साथ जुड़ी सीमा क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के निर्माण, राज्यों के बीच समन्वय एवं लंबित मामलों के निबटारे, नक्सलवाद के उन्मूलन सहित अन्य बिंदुओं पर केंद्रित चर्चा की जाएगी।

चारों राज्यों के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बैठक में उपस्थिति की सूचना बिहार के गृह विभाग को दे दी है। दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक के दिन रविवार को ही पटना पहुंचेंगे। उनके पटना आने पर एयरपोर्ट से सीधे ठहरने वाले स्थान पर ले जाया जाएगा। इसके बाद दोपहर में वे संवाद कक्ष में बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। बैठक के बाद रविवार को ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में लौट जाएंगे। बैठक का एजेंडा तय करने के लिए 17 जून को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 13वीं बैठक हुई थी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *