नैनीताल में सड़क पर पत्थर गिरने से बाधित रहा यातायात
नैनीताल, 25 जुलाई । जिला मुख्यालय को पंगोट-किलबरी-कुंजाखड़क क्षेत्र से जोड़ने वाले मार्ग पर बुधवार की रात बारापत्थर से आगे हांडी-बांडी के पास कई विशाल पत्थर पहाड़ से सड़क पर गिर गये। इससे इस मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। पत्थर के गिरने से किसी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई। संयोग रहा कि उस दौरान कोई सड़क से गुजर नहीं रहा है। लोनिवि निर्माण खंड के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया […]Read More





