भानु मुंडा की हत्या का एक अन्य आरोपित गिरफ्तार
अड़की थाना क्षेत्र के सेरेंगहातू गांव में डायन बिसाही के अंधविश्वास में गत तीन सितंबर की रात को भानु मुंडा नामक एक वृद्ध की हुई हत्या के एक और नामदर्ज अभियुक्त सुखराम मुंडा (20) ग्राम सेरेंहातू थाना अड़की को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में दी गई। बताया गया इसके एक अन्य प्राथमिक अभियुक्त मदन मुंडा सहित अन्य छह आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी […]Read More






