फर्जी हस्ताक्षर के जरिए जमीन अपने नाम करने वाले पर केस दर्ज

नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोदिया तालाब में रहने वाले व्यक्ति ने भोपाल निवासी व्यक्ति पर फर्जी हस्ताक्षर के जरिए उसकी जमीन अपने नाम करके कब्जा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बड़ोदियातालाब निवासी आत्माराम (45)पुत्र हरिनारायण गुर्जर ने बताया कि आठ माह पहले खजूरीकला भोपाल निवासी शशिभूषण पुत्र डी प्रसाद ने धोखाधड़ी करते हुए फर्जी हस्ताक्षर करवा कर मूंडल बजरंग स्थित आबादी की जमीन सर्वे क्रमांक 155 अपने नाम करवा कर कब्जा कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 447, 448 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
