• October 19, 2025

किसान की मौत मामले में उपनिरीक्षक समेत पांच खिलाफ मुकदमा दर्ज

 किसान की मौत मामले में उपनिरीक्षक समेत पांच खिलाफ मुकदमा दर्ज

हनुमंत विहार थाने में काफी हंगामें के बाद गुरुवार लगभग डेढ़ बजे उपनिरीक्षक समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि एक किसान की थाने के अन्दर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया जमीन कब्जे को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस दोनों पक्ष को ले आयी थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

बिधनू के सीढ़ी लालूपुरवा निवासी दिनेश सिंह भदौरिया 40 पुत्र लाखन सिंह खेती करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनका विगत काफी दिनों से एक जमीन को लेकर प्रीती नाम की महिला से विवाद है। बुधवार को दिनेश अपने प्लॉट पर निर्माण करवा रहे थे, इसी दौरान प्रीति अपने तीन-चार लोगों के साथ मौके पर पहुंची। उसने दिनेश से निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। लेकिन वह नहीं माना। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने ले गई जहां दिनेश सिंह भदौरिया की थाना परिसर में ही मौत हो गई। खबर मिलते ही दिनेश के परिजन पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। परिवार का आरोप है कि उसकी थाने के अन्दर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

हंगामा बढ़ता देख अपर पुलिस उपायुक्त साउथ अंकिता शर्मा ने कई थाने की पुलिस बल को बुला लिया। खबर मिलते ही पुलिस विभाग के अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे।

मामले को तूल पकड़ता देख बढ़ता देखकर पुलिस उपायुक्त साउथ रवींद्र कुमार किसी तरह मामले को शांत कराया और डेढ़ बजे रात मृतक के पिता लाखन सिंह की तहरीर पर गल्लामंडी चौकी प्रभारी अशोक यादव, प्लॉट पर कब्जा करने वाली प्रीति वर्मा समेत 05 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

संयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी कहना है कि मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *