BYD की लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, रेंज 420km, 7.5 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार; इतनी सी है कीमत

चीनी इलेक्ट्रिक कार मेकर BYD ने लोकल मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BYD 2023 डॉल्फिन लॉन्च कर दी है। ये कार कंपनी के मरीन एस्थेटिक्स डिजाइन के साथ आती है। कार में LFP ब्लेड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये महज 7.5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। फिलहाल ये कार चीनी बाजार में ही उपलब्ध रहेगी। इसकी शुरुआती कीमत CNY 1,16,800 (करीब 13.9 लाख रुपए) तय की गई है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत CNY 1,36,800 (करीब 6.3 लाख रुपए) है। कंपनी ने इसके भारत लॉन्चिंग को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन इसके भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है।

BYD 2023 Dolphin Electric Car: सिंगल चार्ज में 420km की रेंज! डिज़ाइन भी है जबरदस्त, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

BYD 2023 डॉल्फिन ई-कार की बैटरी
इलेक्ट्रिक कार फ्रंट परमानेंट मैग्नेट सिंगक्रनस मोटर द्वारा ऑपरेट होती है। इसे दो आउटपुट ऑप्शन 70 kW/180 Nm और 130 kW/290 Nm में लॉन्च किया गया है। 70 kW/180 Nm के साथ 420km की रेंज मिलती है। वहीं, 130 kW/290 Nm के साथ 401km की रेंज मिलती है। दोनों मॉडल
क्रूजिंग रेंज के साथ आते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक, एक मॉडल 10.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की और दूसरा 7.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेते हैं। BYD डॉल्फिन इलेक्ट्रिक कार का इंजन 44.9 kWh BYD LFP ब्लेड बैटरी पैक के साथ आता है। ये ई-कार 60kW फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *