ब्रेकिंग: स्वार से गठबंधन के शफीक अंसारी जीते

रामपुर: प्रदेश में हुए दो विधानसभा सीटों पर आज मतगणना जारी है | इसी बीच रामपुर की स्वर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ भाजपा से अपना दल के गठबंधन प्रत्याशी शासीफ़ अंसारी ने जीत दर्ज कर ली है | बता दें कि शफीक अंसारी ने सपा की अनुराधा चौहान को करारी शिकस्त दी है। रामपुर में 46 वर्षों से आजम खान का दबदबा रहा है। वह यहां से 10 बार विधायक रह चुके हैं। उधर, छानबे सीट से भी 11वें राउंड बीजेपी गठबंधन की रिंकी कोल 67 वोटों से आगे चल रही हैं।
डॉक्टरों ने पेश की मिशाल, 91 वर्षीय महिला के गले से निकाला 1.5 किलो का ट्यूमर
