उप जिला अस्पताल गंगोह में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित
गंदाेह, 10 जुलाई उपजिला अस्पताल गंदोह में आज ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप का उद्घाटन एसडीएम गंदोह अरुण कुमार बडयाल द्वारा किया गया। बतां दें कि गंदोह में पहली बार ब्लड डोनेषन कैंप लगाया गया है। इसमें गैर सरकार संस्था सेवा भारती के वालंटीयर समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने अपना रक्त दान किया। इसमें संवाददाता राजा अकरम ने भी अपना रक्तदान किया और सभी लोगों को रक्त दान करने का संदेष दिया। इसके लिए राजा अकरम को सम्मानित भी किया गया।