भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंचारिया के जन्म दिवस पर रक्तदान और निशुल्क नेत्र व दंत जांच शिविर

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद और मुख्य सचेतक नारायण पंचारिया के जन्मदिन के अवसर पर उनकी जनसेवा की भावना के चलते उनके समर्थकों और मित्रों की ओर से आज रक्तदान एवं निशुल्क नेत्र- दंत शिविर का आयोजन हुआ।
जन्मोत्सव आयोजन समिति के संयोजक जेनवीयू के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के पूर्व अधिष्ठाता रमन कुमार दवे ने बताया कि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं मुख्य सचेतक नारायणलाल पंचारिया के जन्मोत्सव का कार्यक्रम 10 अगस्त को सूरसागर बाईपास स्थित डूंगरिया महादेव मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर देवाधिदेव भगवान विश्वनाथ का सहस्रघट अभिषेक, आरती एवं महाप्रसादी एवं भजन संध्या का कार्यक्रम है। इसके साथ ही नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर, दंत जांच शिविर और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे युवाओं ने रक्तदान महादान के श्लोक का अनुसर करते हुए जमकर रक्तदान किया। आयोजन समिति की ओर से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के सहसंयोजक भाजपा जोधपुर शहर के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मसिंह चौहान ने बताया कि रक्त संग्रहण हेतु मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल और रोटरी क्लब जोधपुर के ब्लड बैंक कार्मिको उपस्थित रहकर अपनी सेवायें दी। नेत्र जांच शिविर में जोधपुर के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक एवं पर्दा रोग विशेशज्ञ डॉ. मनीष जोशी अपनी टीम के साथ सेवाएं देीे। स्वास्थ्य जांच शिविर में सेवानिवृत वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.कानसिंह कच्छावाह और दंत जांच शिविर में दंत चिकित्सक डॉ.अभिमन्यु शर्मा ने अपनी टीम के साथ आने वाले लोगों को सेवाएं दी। इसके अलावा मारूति डायग्नोस्टिक जांच सेंटर के नसिंग ऑफसर राकेश पंचारिया के सानिध्य में ब्लड प्रेशर, बीएमआई, हीमोग्लोबिन, कैल्शियम, केलोस्ट्रॉल एवं ब्लड शुगर आदि की निशुल्क जांच की गई।
