मेंथा आयल टंकी में हुआ ब्लास्ट, सगे भाई झुलसे
जनपद के नौसर गुमटिहा गांव में पिपरमेंट के तेल पेराई करते समय मंगलवार को ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में पेराई कर रहे दो सगे भाई झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों भाइयों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया।
मोतीपुर थाना अंतर्गत नौसर गुमटिहा गांव में पिपरमेंट पेराई के लिए टंकी का संचालन होता है। पिपरमेंट पेराई के दौरान मेंथा ऑयल टंकी में ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते पेराई में लगे जिमीदार पुत्र राधेश्याम और भाई ओंकार गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉक्टर शहीर खान ने बताया कि उन्हें इलाज के बाद भी हालत में सुधार न होने पर सगे भाइयों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस आगे भाई 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं।




