• December 26, 2025

ब्लैकमेलिंग के डर से 12वीं की छात्रा ने खाई सल्फास की गोली

 ब्लैकमेलिंग के डर से 12वीं की छात्रा ने खाई सल्फास की गोली

जिले के कजरेली थाना क्षेत्र के तमौनी की रहने वाली 12वीं की छात्रा ने ब्लैकमेल किए जाने के डर से सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। उक्त छात्रा भागलपुर के नसरतखानी स्थित एक लॉज में रहती है। छात्रा ने बीते 26 जून को लॉज से अपने घर जाकर सल्फास जहर खा लिया। इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज डॉक्टरों किया गया।

गुरुवार को छात्रा ने बताया कि लॉज में उसकी दूर की एक बहन राखी भी रहती है। जिसके द्वारा बाथरूम में नहाने के क्रम में उसका वीडियो बना लिया गया। फिर राखी द्वारा उसके दोस्त तुलसी के साथ शादी करने का दबाव बनाने लगी। छात्रा के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो राखी ने दोस्त के साथ मिलकर छात्रा की मां और पिता की हत्या करने की धमकी दी गई। बाथरूम में स्नान करते हुए बनाया गया वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। राखी के द्वारा ही घर जाने के क्रम में छात्रा को जहर का पैकेट दिया गया और कहा गया कि अगर तुम शादी नहीं करोगी तो जहर खा लो। नहीं तो तुम्हारे माता-पिता की हत्या कर दी जाएगी। तुम्हारा वीडियो भी वायरल कर दिया जाएगा। जिसके बाद छात्रा ने घर पहुंचते ही जहर खा ली। ठीक होने के बाद आज छात्रा ने बरारी पुलिस के समक्ष अपना बयान दिया है। छात्रा ने दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *