महा जनसंपर्क अभियान के तहत मंडी में व्यापारियों से मिले भाजपा नेता
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चे के नेताओं ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को देहरादून सब्जी मंडी में मंडी व्यापारियों के साथ संपर्क किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर पुंडीर ने सभी व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। साथ ही मंडी के द्वारा किसानों को सीधा लाभ प्राप्त हो सके ऐसी योजनाएं केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा लाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर आम जनमानस के लिए जितने भी लाभकारी योजनाएं लाई जा रही हैं वह सभी समाज के अंतिम व्यक्ति तक को समर्पित हैं।
देहरादून मंडी के अध्यक्ष कुलदीप बुटोला ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के भविष्य की चिंता करते हुए किसान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को कई लाभ उपलब्ध करा रही है।


