भाजपा नेता अरुण शर्मा ने किया सरल व नगरोटा का दौरा

सांबा, 14 जुलाई भाजपा नेता अरुण कुमार शर्मा ने आज विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक पुरमंडल के गांव सधराल नगरोटा पंचायत का दौरा किया और वहीं उन्होंने रूप लाल और राजिंदर कुमार के कच्चे घरों की स्थिति का जायजा लिया। भाजपा नेता अरुण कुमार शर्मा ने कहा केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लाखों रूप्ये दे रही है। उन्होंने कहा अधिकारियों की लापरवाही के कारण नगरोटा पंचायत और सधराल आंनदपुर पंचायत में विकास से कोसो दूर है। भाजपा नेता अरुण कुमार शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि रूप लाल और राजिंदर कुमार के घर की स्थिति का जायजा लिया जाए और दोनों परिवार को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए और दोनों पंचायतों में सड़क बिजली पानी जैसे विकास कार्य करवाया जाए।
