सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने 8वें वेतन को दी मंजूरी
लखनऊ : केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है बता दें कि 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी मिल गई है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। लेकिन आपको बता दें कि इस आयोग की सिफारिशें साल 2026 से लागू होगा। यह जानकारी कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दी। उन्होंने बताया कि सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था, इसकी सिफारिशें 2026 तक जारी रहेंगी।
दरअसल केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग कर रहे थे। अब तक सात वेतन आयोग बनाए जा चुके हैं। देश में पहला पे कमीशन जनवरी 1946 में बना था। इसी तरह पिछला यानी सातवां पे कमीशन 28 फरवरी, 2014 को गठित हुआ था जिसकी सिफारिशें 2016 में लागू हुई थीं। प्रधानमंत्री ने आठवें पे कमीशन के गठन को मंजूरी दी है ताकि इसकी सिफारिशें समय पर आ सकें और इसे अगले साल यानी 2026 से लागू किया जा सके। वैष्णव ने कहा कि यह कैबिनेट का फैसला नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री ने आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी है।
आपको बता दें कि इस 8वें वेतन में कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि होगी साथ ही रिटायर्ड कर्मचारियों में संशोधन किया जाएगा। इसके अलावा हाउस रेंट अलाउंस, महंगाई जैसे कई भत्तों में इजाफा करने की सम्भावना भी जताई गई है।
