• December 30, 2025

किसानों ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से उनके निवास पर की मुलाकात

 किसानों ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से उनके निवास पर की मुलाकात

भारतीय किसान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर बुधवार शाम मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके चंडीगढ़ स्थित निवास पर मिला। संघ ने मुख्यमंत्री के साथ लगभग 3 घंटे वार्ता की और उनके सामने 16 मांगें रखीं। सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने किसानों को मेरी फसल पोर्टल में सुधार का आश्वासन दिया और कहा कि आगे से उन्हें परेशानी नहीं आएगी।

संघ के प्रदेश महामंत्री रामबीर सिंह चौहान ने कहा कि हमारी मांग है कि हरियाणा में 12 सौ एडीओ की भर्ती करके इनके दफ्तर गांवों में बनाए जाएं, ताकि किसानों को फसल संबंधी परेशानी न आए। गन्ना किसानों की एक बैठक सहकारिता मंत्री और सभी गन्ना मिलों के प्रतिनिधियों के साथ होगी तथा आपस में बैठ कर समस्या को दूर किया जाएगा।

फसल बीमा योजना पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार एक कमेटी का गठन करके कृषि योजना को पारदर्शिता से लागू करेगी। वह किसानों के साथ बैठकर समय-समय पर उनकी राय लेकर समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर भारतीय किसान संघ के प्रदेशभर से आए जिला प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *