भरतपुर: आरक्षण की मांग को लेकर माली, मौर्य और कुशावाह समाज का आंदोलन जारी
राजस्थान: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण को लेकर जंग छिड़ गई है | बता दें की प्रदेश में इस बार भरतपुर जिले में माली,मौर्य और कुशावाह समाज को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर सातवें दिन भी आंदोलन जारी रहा।
आपको बता दें की आंदोलनकारी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21धरना दे रहे हैं। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग जाम है | बता दें की आरक्षण की मांग को लेकर आत्महत्या करने वाले मोहन सैनी का आज भी अंतिम संस्कार नहीं हो सका |
जानें गर्मियों में परवल खाने के बेजोड़ फायदे….
बता दें की आरक्षण की मांग कर रहे आंदोलनकारी राजमार्ग पर पत्थर और पेड़ डालकर बैठे हैं। जिससे राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। वाहनों को मार्ग बदलकर निकाला जा रहा है वहीँ क्षेत्र में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई है |
बता दें कि अभी माली,मौर्य और कुशावाह समाज को पिछड़ा वर्ग में आरक्षण मिल रहा है | लेकिन उनका कहना है कि उन्हें अलग से 12 फीसद आरक्षण दिया जाए | उन्हें पिछड़ा वर्ग में 21 फीसद आरक्षण मिल रहा है |