• October 22, 2025

बेतिया में बोल बम के जयकारे से गूंजा गंडक

 बेतिया में बोल बम के जयकारे से गूंजा गंडक

सावन की सोमवारी को जल भरने के लिए गंडक घाटों पर शिव भक्तों की भीड उमड़ पडी । जिले के पिपरा सिगही घाट पर हजारों श्रद्धालु पौ फटते ही जल भरने के लिए पहुंच गये ।

नागपंचमी व सोमवारी एक दिन होने की वजह से भक्ति की लहर परवान चढने लगी । लोगो से हर शिवालय पटा रहा । वही एक परिधान वाले वस्त्र धारण किए शिव भक्तों से घाट पटा रहा । लोगो के एक परिधानों में पहुंचने पर बडा ही मनोहारी छंटा उभर गई । जैसे यह घाट मानो शिव भक्तों के भक्ति से हिलोरे ले रहा हो ।

सावन की सातवीं सोमवारी को गंडक घाट भक्तों से पट गया था । पिपरा सिंगही घाट पर जल भरने आये भक्तों के बोल बम के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्ति मय माहौल में बदल गया । सुबह होते ही लोग घाट के पास पहुंच गये । फिर स्नान कर लोगो ने जल भर कर विभिन्न शिवालयों के शिव लिंगों पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की ।

सुबह में गेरूआ वस्त्र धारण किए लोग जब हर हर महादेव और बोल बम का जयकारे लगा रहे थे । उसका विहंगम दृश अलग पहचान छोड रहा था । वही पटजिरवा माई स्थान व बगल मे स्थित शिव मंदिर में भक्तों की भीड लगी रही । यहां लोगो ने शिव लिंग पर जलाभिषेक करने के बाद शक्ति पीठ पटजिरवा माई स्थान पर भी पूजा अर्चना की । यही नही प्रखंड अन्य जगह से लोग जल भरने आये थे ।

बहुत लोग यहां से जल भरकर चनपटिया , बेतिया सागर पोखरा शिव मंदिर, पंच देव शिव मंदिर ओझवलिया, बैरिया, पखनाहा, संतघाट, पूजहां आदि शिवालयों के शिव लिंगो पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किए । गांव से लोगो के आने जाने का कतार लगा रहा । बेतिया से भी लोग गाजे बाजे के साथ जल भरने गंडक घाट आये थे ।दूसरी तरफ रात में घाट के समीप शिव बारात की झांकी का आनंद भी कांवरियों ने लिया । रात में गंडक घाट पखनाहा में जहां एक ओर जागरण से भक्ति की गीतों में भक्त झूमते रहे । वही दूसरी तरफ शिव पार्वती विवाह पर महाकाल की बाराती की झांकी देख लोग आत्म विभोर हो रहे थे ।लोग रात भर शिव भक्ति की लहरों में डूबते रहे ।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *