• December 27, 2025

बेटा-बेटी की शादी से पहले समधी और समधन में हुआ प्यार, 16 बच्चे छोड़कर घर से फरार

 बेटा-बेटी की शादी से पहले समधी और समधन में हुआ प्यार, 16 बच्चे छोड़कर घर से फरार

उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे की शादी से पहले पिता (दूल्हे का बाप) का दिल अपनी समधन (दुल्हन की मां) पर आ गया. बातचीत के बाद दोनों ऐन शादी से पहले घर से फरार हो गए. शादी वाले घर में हुई इस घटना से दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया. फिलहाल, दुल्हन के पिता ने इसको लेकर दूल्हे के पिता पर एफआईआर दर्ज करवाई है. ये केस इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

दरअसल, पूरा मामला जिले के गंज डुंडवारा थाना इलाके का. यहां एक गांव में रहने वाले पप्पू की बेटी की शादी शकील नाम के शख्स के बेटे से तय हुई थी. शकील का पप्पू के घर आना-जाना था. शादी की तारीख नजदीक आ रही थी. लेकिन इस बीच ऐसा कांड हो गया कि दोनों परिवार हैरान रह गए. क्योंकि, शकील अपनी समधन यानि पप्पू की पत्नी को भगा ले गया.

पप्पू ने आरोप लगाया है कि शकील उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गया है. पप्पू ने शकील पर पत्नी का अपहरण करने की तहरीर दी है. पुलिस सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, समधी शकील के 10 बच्चे हैं, जबकि उसकी समधन के 6 बच्चे हैं. दोनों घर से फरार हैं. पीड़ित पप्पू ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस जांच कर रही है. इलाके में इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. समधी और समधन में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है.

पत्नी के गायब होने के मामले में पीड़ित पप्पू ने कहा कि मेरी पत्नी को शकील किडनैप करके ले गया है. मेरी बेटी का रिश्ता उसके बेटे के साथ होने वाला था. उसका घर आना-जाना था. इसी बीच वो बहाने से मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. पत्नी का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है.

वहीं, सीओ विजय कुमार राणा ने बताया कि थाना गंज डुंडवारा का एक मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता पप्पू ने 8 जून को सूचना दी कि उसकी पत्नी लापता है. सूचना पर तत्काल पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली. इसके बाद पप्पू द्वारा 11 जुलाई को पुनः प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें गणेश पुर निवासी शकील को आरोपित किया गया कि वही उसकी पत्नी को भगा कर ले गया है. फिलहाल, इस केस में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है.

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *