• December 31, 2025

बलिया : समर कैम्प के समापन पर बच्चों ने चेताया, काटते रहे पेड़ तो झेलते रहेंगे हीट वेव

 बलिया : समर कैम्प के समापन पर बच्चों ने चेताया, काटते रहे पेड़ तो झेलते रहेंगे हीट वेव

सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था संकल्प की ओर से आयोजित समर कैम्प का रंगारंग समापन गुरुवार की शाम शहर के टाउन हॉल बापू भवन में हुआ। जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से जिले में हाल ही में चले हीट वेव के लिए पेड़ों की कटाई को जिम्मेदार ठहराया।

मशहूर रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने टाउन इंटर कालेज में 25 दिवसीय समर कैम्प लगाया था। जिसमें बच्चों ने जमकर सहभाग किया। प्रशिक्षकों ने पच्चीस दिनों में बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने के अलावा नाटक भी सिखाया। पच्चीस दिनों में बच्चों ने जो सीखा था, उसका प्रदर्शन टाउन हॉल में हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद देर रात तक बच्चों ने बड़े ही मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सबसे खास आकर्षण का केन्द्र रही पर्यावरण को लेकर प्रस्तुति। जिसमें बच्चों ने अभिनय के जरिए संदेश दिया कि लोग यदि इसी तरह अपनी भौतिक सुख सुविधा के लिए पेड़ों की कटाई करते रहे तो आगे अभी और भी गर्म वातावरण का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा कम उम्र में मोबाइल के इस्तेमाल से होने वाली परेशानियों पर भी बच्चों ने प्रस्तुति दी। एक के बाद एक मनमोहक नाटक और गीत देख लोग दांतों तले अंगुलियां दबाने के मजबूर हो गए।

इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डा. जनार्दन राय, पर्यावरणविद डा. गणेश पाठक, अजीत सिंह आदि थे। संचालन डा. अखिलेश सिन्हा ने किया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *