• December 26, 2025

बीटेक के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की खुदकुशी

 बीटेक के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की खुदकुशी

दक्षिण पश्चिम जिले के किशगढ़ स्थित आईआईटी के एक बीटेक के छात्र ने उदयगिरी हॉस्टल के रूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की पहचान आयुष आशना (20) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक बीती देर रात करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि उदयगिरी हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगा ली है। पुलिस टीम ने पहुंच कर देखा तो छात्र का कमरा बंद मिला। पुलिस ने रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा की एक लड़का नायलन की रस्सी से फांसी लगाए हुए है। पुलिस ने उसे फंदे से उतारकर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मृतक छात्र के परिवार ने ही दी थी। वे लोग अपने बेटे को बार-बार फोन कर रहे थे, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। उन्हें कुछ अनहोनी की संभावना लगी तब जाकर उनलोगों ने पुलिस को सूचना दी। आयुष बीटेक के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह मूलत: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला था। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा दो तीन विषय में फेल हो गया था, जिसके बाद से वो डिप्रेशन में था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *