• December 30, 2025

17797 वृद्धजन पेंशन से हो सकते हैं वंचित

 17797 वृद्धजन पेंशन से हो सकते हैं वंचित

सावधान! मीरजापुर के 17797 वृद्ध पेंशनधारक आगामी माह से पेंशन से वंचित हो सकते हैं। दरअसल, इन पेंशनर्स ने बैंक खाते को नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीएल) से मैप नहीं कराया है। इसके चलते सीधे बैंक खाते में पेंशन धनराशि नहीं भेजी जा सकी है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे ने बताया कि जनपद में 96 हजार 365 वृद्ध वृद्धावस्था पेंशनधारक योजना के तहत पंजीकृत हैं। इसके सापेक्ष अभी तक कुल 17,797 पेंशनर ने बैंक खाता को एनपीसीएल से मैप नहीं कराया है। इन पेंशनर की सूची ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतवार संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय तथा शहरी क्षेत्र में वार्डवार अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद कार्यालय में उपलब्ध कराया गया है। संबंधित पेंशनर विकास खंड, नगर पालिका परिषद कार्यालय में सूची से नाम मिलान कराकर संबंधित बैंक शाखा में मैप कराना सुनिश्चित करें, जिससे मुख्यालय से पेंशन भेजी जा सके।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *